हाल ही में रजनीकांत की नई फिल्म "कबाली" दुनिया भर में प्रदर्शित की गई जिसने चारोँ ओर तहलका मचा दिया | कबाली ने सफलता के नए आयाम और कीर्तिमान स्थापित कर दिए | ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ जब रजनीकांत की फिल्मों का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला हो, ऐसा तो कमोबेश उनकी सभी फिल्मों की रिलीज़ पर होता है | इसी दीवानगी के पीछे की वजह जाने की कोशिश में तथा अपनी अभिव्यकितयों को शब्दों के रूप में थलाइवा रजनीकांत को समर्पित, हिंदी दैनिक 'डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट' में प्रकाशित मेरा ये आलेख-
http://www.dailynewsactivist.com/epapermain.aspx
http://www.dailynewsactivist.com/epapermain.aspx

No comments:
Post a Comment